Maharajganj

Maharajganj mahotsav : बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने महोत्सव में मचाई धूम,कर्णप्रिय संगीत सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- महराजगंज महोत्सव का भव्य आगाज़ हो चुका है।महोत्सव के पहले दिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।शाम को बॉलीवुड नाईट में मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने मीठे सुरों से जमकर धमाल मचाया। लोग उनके गाने को सुनने और उनकी लाइव प्रस्तुति देखने के लिए बेहद उत्साहित दिखे। जोश में भीड़ जबरदस्त शोर कर रही थी। इससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अल्लाह  दुहाई है फिर बेवफाई है मुश्किल रिहाई है हाँ तेरे प्यार में,,,,,, ।  ये मोह मोह के धागे।ज़रा ज़रा टच मी टच मी  ...। ढोल बाजे...। ख्वाब देके झूठे मूठे बतिया बनाए कैसे सजना अनाड़ी बेईमान!इत्यादि गाने सुनकर लोग झूमने के लिए मजबूर हो गए। महोत्सव के पहले दिन मोनाली ठाकुर का कार्यक्रम था।  मोनाली ठाकुर ने स्टेज पर आकर अपने गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने भीड़ में जाकर अपने गीतों का जलवा बिखेरा। मंगलवार को भीड़ इस कदर आई थी कि पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति देखने और सुनने के लिए दर्शक अपनी सीट से चिपके रहे।उमस भरी गर्मी से लोग हलकान रहे पर आयोजन के लिए उनका जोश देखते ही बन रहा था।

महोत्सव का उद्घाटन देर शाम को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु व विधायक समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।इस दैरान डीएम अनुनय झा,एसपी सोमेंद्र मीना,सीडीओ, अनुराज जैन,एडीएम पंकज वर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारीगण भी मोनाली ठाकुर का गीत सुन कर गुनगुनाते दिखे। महोत्सव स्थल जनता से खचाखच भरा रहा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील